लिंगा मे सड़क निर्माण का किया भूमिपूजन

✍🏻 विनोद जूनघरे, जिला ब्यूरो चीफ पांढुर्णा

लिंगा मे सड़क निर्माण का किया भूमिपूजन

लिंगा. ग्राम पंचायत लिंगा मे 20 वर्ष पहले बनी मुख्य सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी। सड़क पर उभरे बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बने हुए थे। अब 5वे वित्त मद से 6.30 लाख की लागत से 180 मीटर सड़क को नये सिरे से बनाया जायेगा।

मंगलवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणो की उपस्थिति मे निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। सरपंच रूपेश कराडे ने बताया कि मुख्य सड़क जर्जर हो गयी थी। दिनभर सड़क पर लोगो की आवाजाही रहती थी। सड़क पर उभरी गिट्टी से राहगीरो को काफी समस्या होती थी। नई सड़क बनने से ग्रामीणो को आवगमन मे सुविधा होगी।

मौके पर जनपद सदस्य विपिन कराडे, सरपंच रूपेश कराडे, उपसरपंच पंकज वांधे, विलास घोंघे, शुभम साबले, मनोज ठाकरे, देवराव ठाकरे, विनोद ठाकरे, संजीव ओक्टे, पवन काले, पंकज संभारे, बंटी कुरपड़े आदि मौजूद रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!