जिला न्यायाधीश ने जनप्रतिनिधि एवं बच्चो के साथ किया वृक्षारोपण
(संगोष्ठी में ग्रामीणों को किया जागरूक)
मध्य प्रदेश राज्य वैदिक सेवा प्राधिकरण के देशव्यापी वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान के अंतर्गत पूरे जिले में 10000 वृक्ष लगाने के संकल्प को लेकर ग्राम बीसापुर कला में जिला न्यायाधीश एवं सचिन जिला विधिक प्राधिकरण छिंदवाड़ा श्री प्रेमपाल सिंह ठाकुर द्वारा श्री गायत्री परिसर एवं स्कूल में वृक्षारोपण किया,
इस दौरान उन्होंने ग्राम बीसापुर कलां के ग्रामीणों को पंचायत भवन में विधिक व्यवस्थाएं,महिलाओं के अधिकार एवं कानून की जानकारी दी। इस दौरान जनपद पंचायत सदस्य चैतराम अमृते सरपंच वेद सिसोदिया अधिवक्ता राहुल तिवारी, देवीलाल विश्वकर्मा,पटवारी सुभाष माहोरे,सचिव ओमकार मालवीय,कृषि विस्तार अधिकारी हजारी धुर्वे,प्रभारी प्राचार्य भगवानदास उईकेे,शिक्षक रत्नाकर संभारे, गोकल रतने,संध्या बरडे,पूनम दास,ममता वानखेड़े,रोजगार सहायक नरेश भूषणकर,सी एच ओ रश्मि देशमुख,गीता मेघे,दीपेश सोनी सहित ग्रामीणजन ,शाला के बच्चे उपस्थित रहे।
Leave a Reply