डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 25 बूथों पर पुष्पांजलि अर्पित कर डॉ. मुखर्जी को नमन

बेगमगंज से मुकेश पाटकर की रिपोर्ट

डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 25 बूथों पर पुष्पांजलि अर्पित कर डॉ. मुखर्जी को नमन

बेगमगंज। रविवार को दशहरा मैदान स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस महत्वपूर्ण अवसर

पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, नगर मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू, मंडल प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह तोमर, वरिष्ठ नेता राकेश भार्गव, प्रभु दयाल सेन, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय सिंह जाट, जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुदर्शन घोषी और महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजकुमारी शाक्या अन्य पदाधिकारी ने भाग लिया।

       कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई, जिसके बाद सभी नेताओं ने उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डॉ. मुखर्जी के देशप्रेम, बलिदान और उनके द्वारा स्थापित उच्च मानकों पर विचार-विमर्श किया गया।

     डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर संक्षिप्त लेकिन प्रेरणादायक संबोधन में कमल सिंह साहू ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों और उनके बलिदान को याद करते हुए सभी को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। संदीप लोधी ने उनके नेतृत्व गुणों और देश के प्रति उनके अटूट समर्पण की सराहना की। डॉ. जितेंद्र सिंह तोमर ने डॉ. मुखर्जी के जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख किया, जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं। राकेश भार्गव ने डॉ. मुखर्जी के अद्वितीय योगदान को नमन करते हुए उनके द्वारा स्थापित उच्च मानकों को बनाए रखने का संकल्प लिया।

      कार्यक्रम का संचालन शुभम दुबे ने कुशलतापूर्वक किया, जिन्होंने डॉ. मुखर्जी के जीवन और उनकी उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। अंत में, गुलाब रजक ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और सभा का समापन किया।

      इसके साथ ही, नगर के 25 बूथों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहाँ डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इन कार्यक्रमों में स्थानीय कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और डॉ. मुखर्जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

      इस श्रद्धांजलि सभा ने डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों को पुनः स्मरण किया और उपस्थित सभी लोगों को उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

      कार्यक्रम में शोभाराम नगरिया, सालराम नेमा, लोकराज ठाकुर, अमर सिंह शाक्य, आकाश कुशवाहा, सोमत कुशवाहा, गोलू कोड़रिया, साहिल गुप्ता, प्रताप ठाकुर, नंदराम प्रजापति सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!