धार पुलिस कंट्रोल रूम धार संजीवनी समय सुबह 9:13 पर पुलिस कंट्रोल रूम धार संजीवनी 108 हुआ जिला चिकित्सालय की जननी एक्सप्रेस वाहन को सूचना प्राप्त हुई की धार तहसील अंतर्गत मालगांव में एक महिला को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही है मौके पर तत्काल एंबुलेंस रवाना होते हुए उक्त गांव में पहुंची उक्त गांव में जननी एक्सप्रेस पहले पहुंचने के कारण तत्काल मरीज को लेते हुए रवाना हुई रवाना होते ही कुछ भी दूरी पर महिला को अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने लगी गाड़ी को साइड में लगते ही संजीवनी 108 आई एवं संजीवनी 108के इमरजेंसी टेक्नीशियन अभिषेक राठौर पायलट रविंद्र कुमार चौहान एवं जनानी एंबुलेंस के पायलट सरवन हारोड द्वारा सहयोगी आशा कार्यकर्ता ममता जी के सहयोग से उक्त महिला को सकुशल डिलीवरी करवाई गई
उत्तम महिला ने 3 किलो 320 ग्राम के बालक को जन्म दिया जहां दोनों को जिला चिकित्सालय धार ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं मुक्त महिला का नाम भूरी बाई पति लखन उम्र 26 साल निवासी ग्राम दंगोट गांव तहसील धार जिला धार के निवासी है उक्त घटनाक्रम की जानकारी 108 कर्मचारियों द्वारा जिला 108 जिला अधिकारी रूपेश कुमार दांगी को दी गई आपको बता दे की धार जिला आदिवासी बाहुल्य जिला होने के कारण 108 के जिला अधिकारी रूपेश कुमार दांगी द्वारा पूरे जिले के संजीवनी 108 के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी कर्मचारी अपने काम के प्रति लापरवाही ना बरते
Leave a Reply