✍🏻 विनोद जूनघरे, जिला ब्यूरो चीफ पांढुर्णा ,SJ NEWS MP
ग्राम पंचायत बड़गोना जोशी का मामला : डेढ़ साल बाद भी जल जीवन मिशन योजना अनुपयाेगी ,घर-घर नल लगे, लेकिन पानी मे इंतजार मे बीत गए डेढ़ साल, पानी टंकी की आज तक नही हुई टेस्टिंग
बड़गोना/लिंगा. ग्राम पंचायत बड़गोना जोशी मे जल जीवन मिशन के तहत जलप्रदाय के लिए बनाई गई पानी टंकी डेढ़ साल बाद भी शोपीस बनी हुई है। टंकी का पाइपलाइन से कनेक्शन नहीं हुआ। वही पाइप लावारिस अवस्था में पड़े हुए हैं। विभागीय अनदेखी और ठेकेदार की मनमानी से योजना मूल उद्देश्य से भटक चुकी है।
ग्रामीणों ने बताया कि पानी टंकी की आज तक टेस्टिंग नहीं की गई है। पाइपलाइन बिछाकर घर-घर नल तो लग गए। योजना के नाम पर खूब सरकारी धन फूंका गया। बावजूद डेढ़ साल बाद भी नलों में बूंद भर पानी नहीं आया है। अब अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करवाने न पीएचई विभाग और न हीं पंचायत ध्यान दे रही है। जिम्मेदारों ने अपनी भूमिका निभाकर मामले से इतिश्री कर चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पुराने नलों से ही पानी की आपूर्ति हो रही है। नल मे पर्याप्त पानी नहीं आता।













Leave a Reply