विनोद जूनघरे, जिला ब्यूरो चीफ पांढुर्णा SJ NEWS MP
ग्राम पंचायत बड़गोना जोशी का मामला पंचायत भवन में लटका रहता है ताला, शिकायत के बाद भी नहीं सुधरती व्यवस्था
लिंगा. वैसे तो ग्राम पंचायत बड़गोना जोशी में हमेशा ताला लटका रहना कोई नई बात नहीं है। जिससे यहाँ ग्रामीणो की समस्या का अंबार लगा हुआ है। लापरवाह सरपंच सचिव की कई बार अधिकारियों से भी हुई, बावजूद उनकी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नजर नहीं आता। गुरुवार को लगभग 2 बजे पंचायत भवन में ताला लटका मिला। ग्रामीणों ने बताया कि कभी कभार ही पंचायत भवन का ताला खुलता है। सरपंच पंचायत नहीं आती। सचिव का अतिरिक्त प्रभार होने के कारण वह कब आते हैं और कब चले जाते हैं पता ही नहीं चलता। अधिकतर ग्रामीणो को यह भी नहीं पता कि सचिव कौन है। ग्रामीणों ने बताया है कि गर्मी में पेयजल की काफी समस्या है। नालियाँ गंदगी से बजबजा रही है। निस्तार का गंदा पानी सड़क पर बहता है। सड़क के आसपास कचरे के ढेर लगे हुए हैं। काफी दिनों से साफ सफाई भी नहीं हुई है। पंचायत भवन में हमेशा ताला लटका रहता है तो अपनी समस्या कहाँ बताएं। छोटे-छोटे कागजी काम करवाने सरपंच सचिव के पीछे भटकना पड़ता है। पंचायत भवन में सूचना पटल भी नहीं लगा है। जिससे स्पष्ट रूप से कर्मचारियों के नाम व नंबर अंकित हो। जिससे कई बार काम रुक जाते हैं। लापरवाह सरपंच-सचिव की कई बार शिकायत भी की। लेकिन कोई असर नहीं होता है। मामले को लेकर जनपद सीईओ भागचंद टिम्हरिया ने फोन नहीं उठाया।
Leave a Reply