जगजाहिर बिजली बचाने को लेकर कर्मचारी उदासीन,बिजली बचाने सरकारी कर्मचारी सजग नहीं, दिन में ही रोशन हो रहे कार्यालय और बिजली के पोल

 विनोद जूनघरे, जिला ब्यूरो चीफ पांढुर्णा SJ NEWS MP

जगजाहिर बिजली बचाने को लेकर कर्मचारी उदासीन,बिजली बचाने सरकारी कर्मचारी सजग नहीं, दिन में ही रोशन हो रहे कार्यालय और बिजली के पोल

लिंगा. गर्मी अपने पूरे शवाब पर है, घरों में कूलर पंखो का उपयोग हो रहा है। जिसके कारण बिजली खपत में भी इजाफा हुआ है। आमजन बढ़े हुए बिजली बिल को देखकर उपकरणों का आवश्यकता पर ही उपयोग करने लगे। लेकिन सरकारी कार्यालयों में बिजली की बेहताशा बर्बादी लोगों रास नही आ रही है। उनके मन में सवाल उठने लगा है कि हमें तो भारी भरकंप बिल थमा दिया जाता है, लेकिन अफसरों को इतनी छूट क्यों। गुरुवार को ग्राम पंचायत बड़गोना जोशी में दोपहर मे ही अधिकतर खंबे बिजली से रोशन हो रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि हमेशा दिनभर लाइट जलती रहती हैं।

जिससे उपकरण जल्दी खराब होते हैं। ठीक इसके विपरीत कई जगह रात मे भी अंधियारा पसरा रहता है। मांग करने के बावजूद पंचायत ध्यान नहीं देती। लापरवाही की दूसरी तस्वीर सहकारी सोसायटी लिंगा में दिखी। दोपहर 3 बजे तक मुख्य द्वार की लाइट चालू थी। कर्मचारी कार्यालय में अपना कामकाज करते रहे। लेकिन बिजली की बर्बादी को रोकना मुनासिब नहीं समझा। देखा जाए तो सरकारी कार्यालयों में बिजली खपत कम करने सोलर सिस्टम को बढ़ावा दिया जाता है। लेकिन यहां कर्मचारियों की लापरवाही के कारण सारी योजनाएं धरी की धरी रह जाती है। अधिकारियों को चाहिए कि अपने कार्यालय में बिजली की बर्बादी को रोकने का प्रयास करना चाहिए।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!