उमरिया पानी की किल्लत से जूझ रहे वार्डवासियों ने कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन
वार्डवासियों ने कहा लोकसभा चुनाव में करेंगे मतदान का बहिष्कार* उमरिया नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले वार्ड 18 एवम 19 के वार्डवासी पानी के समस्या से जूझ रहे है उनका कहना है की हम लोग पानी की समस्या से तो कई वर्ष से जुझ रहे है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पूरे देश मे नल जल योजना चलाकर घर घर पानी पहुचने का काम किया है उसी योजना के तहत अभी 5 वर्ष पहले वार्ड में पानी टंकी का निर्माण कराया गया था और पाइप लाइन भी वार्डो में बिछाई गई थी लेकिन ठेकेदार द्वारा अपने मनमानी तरीके से पाइप लाइन का सही तरीके से पूरे वार्ड में ना बिछाकर बिल का भुगतान भी करा चुका है और वार्डो में सही तरीके से पाइप लाइन भी नही बिछाई गई है और जहां जहा पाइप लाइन बिछाई भी गई है उसकी टेस्टिंग भी कर ली गई लेकिन उसमें पानी सप्लाई आज तक नही दी जा रही है जिससे डे कालोनी आदर्श कालोनी झाड़ू मोहल्ला पूरा विकट गंज 18 एवम 19 वार्ड के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है गर्मी के दिनों में जिनके पास बोर है उनके भी बोर गर्मी में सुख जाते है इसी समस्या को लेकर वार्डवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम तहशीलदार को ज्ञापन दे कर बताया की यदी शीघ्र पानी की समस्या का निदान ना कराया गया तो हम वार्डवासी मतदान का बहिस्कार भी करेंगे और आगे भी हम सब उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जबाबदारी नगरपालिका की होगी। उमरिया से एस जे न्यूज़ के लिए संजय तिवारी की रिपोर्ट
Leave a Reply