ईव्हीएम मशीनों को पहुंचा वितरण स्थल,वेयरहाउस से पीजी कॉलेज स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित,कड़ी सुरक्षा में पहुंचाई मशीने

खरगोन जिला ब्यूरो ✍️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

ईव्हीएम मशीनों को पहुंचा वितरण स्थल,वेयरहाउस से पीजी कॉलेज स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित,कड़ी सुरक्षा में पहुंचाई मशीने

लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए जिले की 6 विधानसभाओं के लिए उपलब्ध ईव्हीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन गत 22 मार्च 2024 को निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर से किया गया था। जिसमें जिले के अलग-अलग विधानसभाओं के लिए सॉफ्टवेयर के माध्यम से मशीन अलॉट हुई थी। इन अलॉटेड ईवीएम मशीनों को राजनीतिक दलों की उपस्थिति में पुलिस की कड़ी सुरक्षा एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी, जिला उप निर्वाचन अधिकारी श्री जेएस बघेल की देखरेख में पीजी कॉलेज में बने विधानसभावार स्ट्रांग रूम में जीपीएस लगे ट्रकों के माध्यम से रखवाई गई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में हुई इस संपूर्ण प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाकर आयोग के समस्त दिशा निर्देशों का पालन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने ईव्हीएम वेयर हाउस का निरीक्षण कर विधानसभावार वितरित की जा रही मशीनों की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उक्त अवसर पर 181-भीगनगांव, 182-बड़वाह, 183-महेश्वर, 184-कसरावद, 185-खरगोन एवं 186-भगवानपुरा विधानसभा के लिए ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट मशीनें प्रदान की गई।

रेंडमाईजेशन में आबंटित ईव्हीएम मशीनों की विधानसभावार छटनी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। रेंडमाईजेशन के अनुसार भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र-181 के लिए बीयू एवं सीयू 332-332 व व्हीव्हीपैट 359, बड़वाह विधानसभा क्षेत्र-182 के लिए बीयू एवं सीयू 311-311 व व्हीव्हीपैट 336, महेश्वर विधानसभा क्षेत्र-183 के लिए बीयू एवं सीयू 312-312 च व्हीव्हीपैट 337, कसरावद विधानसभा क्षेत्र-184 के लिए बीयू एवं सीयू 316-316 व व्हीव्हीपैट 341, खरगोन विधानसभा क्षेत्र-185 के लिए बीयू एवं सीयू 318-318 व व्हीव्हीपैट 344 तथा भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र-186 के लिए बीयू एवं सीयू 335-335 व 361 व्हीव्हीपेट मशीनें संबंधित विधानसभाओं के एआरओ को 26 मार्च को सौंप दी गई है।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, एसडीएम श्री अनिल जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!