भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए आगामी 13 मई को खरगोन जिले में मतदान कराया जाएगा। ईवीएम के प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम आबंटित कर दी गई है।
विधानसभा क्षेत्रवार आबंटित ईवीएम को पीजी कॉलेज खरगोन में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा जाएगा और इसी स्थान से मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण होगा और मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना के लिए इसी स्थान पर रखा जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा ने आज 23 मार्च को पीजी कॉलेज खरगोन में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर वहां की
व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तरुणेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पीजी कॉलेज खरगोन में बनाए गए स्ट्रांग रूम में भू-तल पर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-28 खंडवा में आने वाले खरगोन जिले के बड़वाह एवं भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम को रखा जाएगा। जबकि कॉलेज के प्रथम तल पर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-27 खरगोन-बड़वानी के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र महेश्वर, कसरावद, खरगोन एवं भगवानपुरा की ईवीएम को रखा जाएगा।
Leave a Reply