लोकतंत्र का संदेश लिए भगवानपुरा भोंगर्या हाट बाजार में मतदाताओं किया जागरूक,जिला पंचायत सीईओ ने मतदाताओं को दिलाई मतदान करने की शपथ
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार 23 मार्च को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह द्वारा भगवानपुरा में सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 13 मई को खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के मतदान होना है।
इसमें जिले के सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की दिदिया महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सेक्टर सुपरवाईजर द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में आकर हाथों में तख्तियां लेकर भगवानपुरा के भोंगर्या हाट बाजार में विकासखण्ड के सभी मतदाताओं को मतदान करने की अपील की गई। स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिला एवं बाल विकास की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं,
सहायिकाओं एवं सेक्टर सुपरवाईजर द्वारा अपने हाथों में लोकतन्त्र का संदेश लिए सभी मतदाताओं को बता रहे हैं कि मतदान करना हम सबका फर्ज है। इस दौरान क्षेत्र के सभी मतदाताओं स को सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर जागरूक किया गया। भगवानपूरा आईटीआई परिसर में समूह बनाकर सभी मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इन गतिविधियों का संचालन जिला पंचायत के श्री नीरज अमझेरे ने किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौड़, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मंडलोई, खरगोन एसडीएम श्री भास्कर गाचले, भगवानपुरा जनपद सीईओ श्री पवन शाह, खनिज अधिकारी श्री सावन सिंह चौहान, जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री भारती आवास्या एवं सहायक संचालक मोनिका बघेल उपस्थित रही।
Leave a Reply