जिलेभर में चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम,मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई जा रही है शपथ
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देश तथा स्वीप के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश सिंह के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी के तहत 23 मार्च को काटकूट सेक्टर भोंगर्या हाट बाजार, गोराडिया व कांझर भोंगर्या हाट बाजार में महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं, सेक्टर सुपरवाईजर व ग्रामीण महिलाओं द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 में अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में गांवों में महिलाओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। जिले भर में विभाग अन्तर्गत जिले के सेक्टर मुख्यालयों पर मतदान जागरूता रैलीयो का आयोजन किया जा रहा है।
रैली में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं सेक्टर सुपरवाईजर द्वारा हाथों में लोकतंत्र पर्व की सन्देश की तख्तियां लिए मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है।
Leave a Reply