बेगमगंज से मुकेश पाटकर की रिपोर्ट
आने वाले समय में भारत विश्व गुरु होगा कोई रोक नहीं सकता: शिवराज सिंह चौहान
-बहनें मेरे लिए देवियों के समान है मैं बारंबार उन्हें प्रणाम करता हूं: शिवराज सिंह चौहान
-ऐतिहासिक जीत को बदलने के लिए हम सभी बहुत उत्साहित और प्रेरित हैं: रामपाल सिंह
रायसेन,बेगमगंज।आपकी मर्जी थी या भगवान की इच्छा थी बेगमगंज की धरती ने बेगमगंज की माटी ने बुलाया और मैं चला आया मैं इस संकल्प से आया हूं कि मैं इस क्षेत्र की जी जान से सेवा करूंगा। जनता ही मेरी भगवान है मैं अंतरात्मा से मानता हूं कि जनता की सेवा भगवान की पूजा है। जनता की सेवा से बढ़कर भगवान की पूजा हो सकती है क्या। में 3 घंटे लेट आया मेरी बहने भांजे भांजिया और आप सब इंतजार करते रहे मै सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं मेरी जीवित जागृत बहनें मेरे लिए देवियों के समान है मैं बारंबार उन्हें प्रणाम करता हूं।













Leave a Reply