खरगोन जिला ब्यूरो चीफ जीतू✍️ पटेल
लोकेशन खरगोन
कलेक्टर ने किया काना चारण का शस्त्र लायसेंस निरस्त

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने आयुध अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए ग्राम रामदड़ थाना करही के निवासी काना चारण पिता जेता चारण का बन्दूक का लायसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। शस्त्र लायसेंस पर दर्ज 12 बोर बन्दूक को तत्काल प्रभाव से अपने समीपस्थ थाने में जमा कराने का आदेश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के शस्त्र लायसेंस धारक काना चारण का शस्त्र लायसेंस निरस्त करने की अनुशंसा की गई थी, जिस पर यह कार्यवाही की गई है।
Leave a Reply