खरगोन जिला ब्योर✍️जीतू पटेल
लोकेशन खरगोन
स्वीकृत नवीन निर्माण कार्यों को प्रारंभ नहीं किया जाये

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिये लागू आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी पालन के लिये जनपद और नगरीय निकायांे तथा अधोसंरचना के निर्माण कार्य से जुड़े विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पूर्व में स्वीकृत हो चुके निर्माण कार्य, जिनमें अभी निर्माण कार्य शुरु नहीं किया गया है, कार्य प्रारंभ नहीं किया जाये। साथ ही नवीन कार्य स्वीकृत नहीं किये जायें। इसी प्रकार पूर्व से स्वीकृत निर्माण कार्य, जिनमें जमीनी स्तर पर कार्य चल रहा है, ऐसे निर्माण कार्यों को यथावत चालू रखा जाये। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के कारण नवीन निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई है।
Leave a Reply