खरगोन जिला ब्यूरो चीफ जीतू✍️ पटेल
लोकेशन खरगोन
अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर जिला बदर की कार्यवाही करने के निर्देश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिले के सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार की बैठक लेकर उन्हें लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश ंिसंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जेएस बघेल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आचार संहिता प्रभावी होने के बाद निर्धारित समयावधि में शासकीय, सार्वजनिक एवं बिना अनुमति के निजी सम्पत्ति पर किये गए विरूपण को सख्ती से हटाने की कार्यवाही की जाए। चुनाव के दौरान कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था एवं शांति भंग न कर सके इसके लिए अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित करें। इसके साथ ही धारा-107, 116 के तहत बांड ओवर की कार्यवाही भी की जाए।
जिले के सभी शस्त्र लायसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। अतः लायसेंस धारकों के शस्त्र शीघ्र थानों में जमा कराएं। धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में चुनाव प्रचार न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों की वीडियो ग्राफी की जाए और उसमें चुनाव प्रचार पाये जाने पर आचार संहिता का उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया जाए।
Leave a Reply