खरगोन जिला ब्यूरो चीफ✍️जीतू
लोकेशन काटकूट
इंजी.प्रह्लाद जाट का विदेश गमन बड़वाह-विधानसभा के ग्राम काटकूट में जन्मे साफ्टवेयर इंजीनियर प्रह्लाद जाट ने फ्रांस देश के फ्रेंच पालिनेशिया में अपनी सेवा प्रदान कर गाँव व देश का नाम रोशन कर रहे है।विश्व की पहली प्राण प्रतिष्ठित 751 किलो अष्टधातु की गदा “कोमोडकी”
हनुमान जी को समर्पित की है।इंजीनियर प्रह्लाद जाट ने बताया कि हनुमान जी की कृपा से यह सब संभव हुआ है।आज कल की जनरेशन उच्च शिक्षा के बाद अपने माता पिता को भूल जाते है।जबकि माता पिता की सेवा से ही जीवन सार्थक होता है।विदेश गमन पर परिवार जनों व इष्टमित्रों ने हर्ष व्यक्त किया।समाजसेवी एन.एस.सोलंकी,बाला पटेल,अरुण जाट,मयूर सोनी,दिनेश महाराज ,मुकेश शर्मा सहित अन्य मित्रो ने बधाई दी।
Leave a Reply