नवागत कलेक्टर श्री सुरेश कुमार ने कार्यभार ग्रहण किया

ब्रजभान पटेल पन्ना

नवागत कलेक्टर श्री सुरेश कुमार ने कार्यभार ग्रहण किया*

पन्ना जिले के नवागत कलेक्टर एवं 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री सुरेश कुमार ने आज सायं संयुक्त कार्यालय भवन पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा श्री सुरेश कुमार की कलेक्टर पद पर पहली पदस्थापना की गई है। निवर्तमान कलेक्टर हरजिंदर सिंह को पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्रालय में अपर सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवागत कलेक्टर श्री कुमार विगत 3 नवम्बर 2022 से राजस्व मंडल ग्वालियर में सचिव पद पर कार्यरत थे। 27 सितम्बर 1966 को जन्मे श्री कुमार मूलतः हरियाणा निवासी हैं और एमएससी एवं एलएलबी की उपाधि प्राप्त की है।

नवागत कलेक्टर ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों सहित जिले की सामान्य व भौगोलिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, नवागत पन्ना एसडीएम संजय कुमार नागवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!