खरगोन जिला ब्योर जीतू✍️ पटेल
लोकेशन खरगोन
पीजी कॉलेज में भारत सेमीकंडक्टर मिशन के शिलान्यास कार्यक्रम का दिखाया गया सीधा प्रसारण
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 13 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंडियाज टेकेड चिप्स फॉर विकसित भारत में सम्मिलित हुए और लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास किया। ये प्लांट गुजरात के धोलेरा, साणंद और असम के मोरीगांव में लगाए जा रहे है। इन परियोजनाओं से सेमीकंडक्टर इको-सिस्टम मजबूत होगा। ये इकाइयां सेमीकंडक्टर उद्योग में हजारों युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगी और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार आदि जैसे संबंधित क्षेत्रों में रोजगार सृजन को बढ़ावा देंगी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशभर के युवाओं को भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सेमीकंडक्टर उद्योग के दिग्गजों के साथ-साथ कॉलेजों के हजारों विद्यार्थियों सहित युवाओं की भारी भागीदारी रही। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में प्राचार्य डॉ. आर एस देवड़ा के निर्देशन में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें महाविद्यालय की विद्यार्थियों तथा महाविद्यालय स्टाफ ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को उत्साहपूर्वक सुना।
महाविद्यालय में कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था कंप्यूटर विभाग से प्रो तन्मय गोले तथा प्रो शशांक गोले द्वारा की गई।
Leave a Reply