खरगोन जिला ब्योर जीतू पटेल
लोकेशन खरगोन
53 किसानों का दल प्रक्षेत्र भ्रमण एवं प्रशिक्षण के लिए गुजरात रवाना
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना घटक मानव संसाधन विकास अंतर्गत जिले के सभी 09 विकासखण्डों के 53 किसानों का दल उद्यानिकी फसलों के प्रक्षेत्र भ्रमण एवं प्रशिक्षण के लिए 12 मार्च को गुजरात के लिए रवाना हुआ है। कृषकों के दल को विधायक प्रतिनिधिं श्री संतोष पाटीदार एवं श्री बालकृष्ण पाटीदार ने झण्डी दिखाकर गुजरात के लिए रवाना किया।
उप संचालक उद्यान ने बताया कि जिले के 53 किसानों का यह दल 16 मार्च 2024 तक उन्नत कृषि के गुर सीखने गुजरात रवाना किया गया है। किसानों का यह दल 16 मार्च तक आनंद कृषि विश्वविद्यालय आनंद में संरक्षित खेती एवं जैविक खेती पर प्रशिक्षण प्राप्त करेगा और प्रक्षेत्र का भ्रमण करेगा।
इस दौरान किसानों का दल औषधीय एवं सुगंधित पादप अनुसंधान निदेशालय का प्रक्षेत्र, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड एवं स्थानीय उन्नतशील कृषकों के प्रक्षेत्र का भ्रमण कर नवीन तकनीक का ज्ञान प्राप्त करेंगे। साथ ही खेती में उपयोग हो रही नवीन तकनीक एवं उन्नत खेती के गुर भी सीखेंगे। किसानों के दल के साथ उद्यानिकी विभाग के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री संजय मौर्य एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री देवेन्द्र पाटीदार भी गए हैं।
Leave a Reply