खरगोन जिला ब्योर जीतू पटेल
लोकेशन खरगोन
जनसुनवाई में सुनी गई आवेदकों की समस्याएं,71 आवेदकों ने दिया आवेदन

प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 12 मार्च को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल ने डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मण्डलोई व अन्य अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। आज की जनसुनवाई में 71 आवेदकों ने अपने समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए हैं।

जनसुनवाई में कसरावद तहसील के अहिर धामनोद के कैलाश यादव शिकायत लेकर आये थे कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास नहीं मिला है। प्रधानमंत्री आवास के लिए उन्होंने 05 वर्ष पूर्व पंचायत में आवेदन भी किया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई हैं। कैलाश का कहना है कि घर के पास बनी नाली का गंदा पानी भी घर में आता है जिसकी सफाई भी पंचायत द्वारा नहीं कराई जाती है।

कसरावद तहसील के ग्राम भोईंदा के निवासी बद्री चावरे अपने गांव के घाट बड़िया एवं नर्मदा के बीच में चारागाह की भूमि पर संजय जायसवाल द्वारा अवैध उत्खनन किये जाने की शिकायत लेकर आए थे। ब्रदी चावरे का कहना था कि अवैध उत्खनन के कारण अप्रिय घटना की संभावना बनी रहती है। कसरावद तहसील के ग्राम कठोरा के निवासी चुन्नीलाल शिकायत लेकर आए थे कि सत्यनारायण जायसवाल द्वारा गांव के शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है और इस भूमि पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। अतः गांव की शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाया जाए और रेत का अवैध उत्खनन रोका जाए।
खरगोन तहसील के ग्राम अदमपुरा के नानी बाई गंाव में गिट्टी खदान आवंटित करने की मांग लेकर आयी थी। नानी बाई का कहना था कि उसके द्वारा अदमपुरा के सर्वे नंबर 25 में गिट्टी खदान के लिए आवेदन किया गया था लेकिन खनिज विभाग द्वारा उसका पक्ष सुने बगैर यह खदान किसी अन्य प्रतिभागी को आवंटित कर दी गई है।










Leave a Reply