ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र पर 88 वे शिवजयंती महोत्सव का हुआ आयोजन

खरगोन जिला ब्यूरो 🖋️ जीतू पटेल

 

लोकेशन बड़वाह

 

ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र पर 88 वे शिवजयंती महोत्सव का हुआ आयोजन

निप्र :— ब्रह्माकुमारीज़ के बड़वाह में।सुराणा नगर स्थित सेवाकेंद्र पर निराकार ज्योति बिंदु परमात्मा शिव के अवतरण दिवस का यादगार पर्व शिवजयन्ती महोत्सव के रूप में मनाया गया । निराकार परमात्मा शिव के साकार माध्यम ब्रह्मा बाबा को 88 वर्ष पूर्व परमात्मा शिव ने अपने दिव्य ज्योति स्वरूप का साक्षात्कार कराते हुए नई सतयुगी सृष्टि की स्थापना के लिए आधार बनाया ।

साथ ही पुरानी तमोप्रधान कलयुगी सृष्टि के विनाश का व उनके अनेक दिव्य जन्मो का साक्षात्कार कराते हुए कर्तव्य वाचक नाम ब्रह्मा दिया । तब से अब तक 88 वर्ष हुए समस्त संसार को सुखमय दुनिया बनाने के लिए परमात्मा शिव के द्वारा निरन्तर राजयोग की दिव्य शिक्षाओ से समस्त मानव समाज में मूल्यों की स्थापना का दिव्य कर्तव्य किया जा रहा है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार , विवेकवाणी समाचार पत्र के प्रधान संपादक श्री रामकिशन जी जायसवाल उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आरंभ परमात्मा शिव की स्मृति से किया गया तत्पश्चात केंद्र प्रभारी बी के वीणा दीदी व मुख्य अतिथि श्री जायसवाल द्वारा दिप प्रज्वलित कर परमात्मा शिव पर माल्यार्पण किया गया । साथ ही कुमारी शिवानी द्वारा बहुत ही सुंदर शिव स्तुति नृत्यांजली दी गई व कराओके गायक अरुण शर्मा द्वारा बहुत ही सूंदर गीत गाकर भावनाये व्यक्त की गई ।

इस अवसर पर श्री जायसवाल द्वारा शिवजयंती महोत्सव की बधाईया देते हुए संस्थान के अनुशासन की प्रशन्सा की गई व बड़ी ही कृतज्ञता के साथ कुछ सीखने का भाव व्यक्त किया गया । बी के वीणा दीदी द्वारा शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए परमात्मा शिव पर मन मे जो विकारो रूपी अकधतुरे पड़े है उन्हें अर्पण करने की बात कहते हुए उपवास का अर्थ बताया कि अपने मन को सदैव पांच तत्वों से पार शिवधाम में स्थित रखना ही ऊपर वास करना है । शिवजयंती परमात्मा शिव का अवतरण दिवस अर्थात जन्मदिवस हैं जिसकी सभी को बधाई देते हुए केक कटिंग करने के पश्चात श्री जायसवाल को परमात्म स्मृति चिन्ह भेंट कीया गया व सभी ने मिलकर शिवध्वजारोहण करते हुए ध्वज के नीचे प्रतिज्ञा ली व अंत मे सभी को स्वल्पाहार स्वरूप प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन बी के नितिन भाई साहब द्वारा किया गया व सभी का आभार माना

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!