खरगोन जिला ब्यूरो 🖋️ जीतू पटेल
लोकेशन माचलपुर
माचलपुर धाम खाटू सरकार के रूप में विराजे महाशिवरात्रि पर्व पर विराजे भोलेनाथ

हम आपको बताना चाहेंगे कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष में जगह-जगह मंदिरों में सुबह 5 से पूजा अर्चना का दौर चल रहा है माता बहनों के द्वारा विधि विधान के साथ दीपक एवं शिव बाती विधि विधान के साथ में पूजा अर्चना की जा रही है इसी कड़ी में माचलपुर खाटू श्याम दरबार में सुबह से ही श्रद्धालु की लगी है दर्शन करने की और आगे हम आपको बताना चाहेंगे कि बाबा श्याम का भव्य विशाल मंदिर है यहां पर एकादशी पर काफी दूर-दूर से भक्त हाथों में धर्म ध्वज लेकर बाबा खाटू श्याम के दरबार में दर्शनों के लिए आते हैं

जब हमारे जिला ब्यूरो जीतू पटेल जी ने मंदिर पुजारी मोहित शर्मा से जब जानकारी चाहिए तो उनके द्वारा बताया गया कि सुबह से शाम तक 15 से 20 हजार तक जनता का आने का अनुमान है और आज महाशिवरात्रि महा उत्सव के अंतर्गत आज बाबा का डोला निकल जाएगा और महा आरती की जाएगी










Leave a Reply