खरगोन जिला ब्यूरो 🖋️ जीतू
लोकेशन बड़वाह समीप लखनपुरा

ग्राम लखनपुरा से पिकअप वाहन मे लोहे के तराफे भरकर ले जा रहे चोर को पडाली के समीप पकड़ा
मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लॉक के ग्राम लखनपुरा के निवासी रामदास नायक के घर से गत देर रात्रि पिकअप वाहन मे चार बदमाशो द्वारा लोहे के 35 तराफे भरकर चोरी कर ले
जाने के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है,जिसमे वाहन सहित एक आरोपी पकड़ाया है।

फरियादी रामदास नायक ने बताया कि विगत देर रात्रि ग्राम लखनपुरा मे मेरे
घर के बाहर रखे सेंटिग कार्य के लोहे के 35 तराफे
चार बदमाशो द्वारा पिकअप वाहन मे भरकर
काटकुट फाटे की ओर ले गए। इसी दौरान मेरे पड़ोसी सुनील कौशल ने मुझे जगाकर बताया की तुम्हारे घर से कोई चार व्यक्ति पिकअप वाहन मे लोहे के तराफे भरकर ले गया है। वैसे ही मेरे बेटे के साथ मेने अपने वाहन से पीछा किया। जो काटकुट फाटे से इंदौर की ओर जा रहे थे। मेने ग्राम पडाली मे धारा सिंह नायक व साथियों को घटना के बारे मे बताया।
जहा पडाली में उन्होंने वाहन को रोका उसी समय तीन व्यक्ति दरवाजा खोलकर भाग गए। व एक बदमाश सोहन पावर निवासी इंदौर को पकड़ा गया।
पुलिस ने सोहन पावर सहित तीन फरार आरोपी रोहित पिता कमलेश, राजा पिता अमर सिंग निवासी शांति नगर इंदौर व इस्माईल चंदन नगर इंदौर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है।
पुलिस मामले की विवेचना कर फरार आरोपियों की तलाश मे जुट गई है।










Leave a Reply