खरगोन जिला ब्यूरो 🖋️ जीतू पटेल की रिपोर्ट
लोकेशन
लखनपुरा व बरसलाय में आयुष पद्धति से 135 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया

रोगियों को आयुष जीवन शैली की दी जानकारी
कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ वासुदेव आसलकर के मार्गदर्शन में 05 मार्च को आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष शासकीय आयुर्वेद औषधालय भामपुरा द्वारा ग्राम लखनपुरा में तथा शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय लोहारी द्वारा ग्राम बरसलाय निःशुल्क आयुर्वेद रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इन दो शिविरों में 135 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधियों को वितरण किया गया। लखनपुरा में शिविर में उदर रोग, उच्च रक्तचाप, संधिवात, त्वचा रोग, कास, महिला रोग सहित कुल 86 रोगियों का परिक्षण कर औषधियों का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें आयुष जीवन शैली की जानकारी प्रदान की गई।
इसी प्रकार शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय लोहारी द्वारा ग्राम बरसलाय निशुल्क आयुर्वेद रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर में डॉ सुरेंद्र सिंह मंडलोई द्वारा 49 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधीय का वितरण किया गया। शिविर में ज्वर कास चर्म संधिवात स्त्री रोग एवं अन्य रोगियों का उपचार के लिए औषधि प्रदाय की गई। इस दौरान शिविर में ग्रामीणों को ऋतु अनुसार आहार विहार एवं आयुर्वेद दिनचर्या का पालन के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में औषधि संयोजक भारत ओसवाल, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अनीता खोडे, तबसुम खान, एएनएम शकुंतला बाई, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जयंती बैरागी, आशा कार्यकर्ता का सहयोग रहा।










Leave a Reply