खरगोन जिला ब्यूरो 🖋️ जीतू पटेल
लोकेशन खरगोन
टीएल बैठक में कलेक्टर ने की समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा
आज 05 मार्च को कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कलेक्टर द्वारा समयसीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल़, श्रीमती लक्ष्मी गामड़, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मण्डलोई, सभी एसडीएम एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में सर्वप्रथम लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने पर 24 घण्टे के भीतर शासकीय सम्पत्तियों से विरूपण हटाने की कार्यवाही करें। इसी प्रकार 48 घण्टे के भीतर सार्वजनिक स्थलों से एवं 72 घण्टे के भीतर निजी सम्पत्ति पर बिना अनुमति के किए गए विरूपण को हटाने की कार्यवाही करना है। इसके लिए सभी जनपद पंचायतों के सीईओ एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को तैयार रहना है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे उन स्थानों को चिन्हित कर ले जिनसे आचार संहिता के प्रभावी होने पर पोस्टर, बैनर, झण्डे हटाना है। बैठक में निर्देशित किया गया कि जो निर्माण कार्य स्वीकृत हो गए हैं और जिनका भूमि पूजन हो चुका है उन्हें शीघ्र प्रारंभ करें। लोकसभा चुनाव के दौरान सभा की अनुमति के लिए स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। आचार संहिता के प्रभावी होने पर सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बिना अनुमति के लाउड स्पीकर का उपयोग न हो।
बैठक में जनसुनवाई में प्राप्त होने वाली शिकायतों को आकांक्षी पोर्टल पर दर्ज करने और उनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए। राजस्व महाअभियान के अंतर्गत नवीन दर्ज प्रकरणों के आदेश शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए गए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल जीवन मिशन, ग्रामीण विकास एवं विद्युत मण्डल के अधिकारियों को आपस में बैठक कर ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या वाले ग्रामों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। ऐसे चिन्हित ग्रामों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
Leave a Reply