समर्थन मूल्य पर गेहूं चना उपार्जन के लिए किसानों से शीघ्र पंजीयन कराने कलेक्टर ने की अपील

खरगोन जिला ब्यूरो 🖋️ जीतू पटेल

 

लोकेशन खरगोन

 

समर्थन मूल्य पर गेहूं चना उपार्जन के लिए किसानों से शीघ्र पंजीयन कराने कलेक्टर ने की अपील

किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाने एवं उन्हें दलालों और बिचौलियों के शोषण से बचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं एवं चना की खरीदी की व्यवस्था की गई है। इसके लिए किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जिले के किसानों से अपील की है कि समर्थन मूल्य पर गेहूं एवं चना विक्रय के लिए किसान शीघ्रता से अपना पंजीयन कराएं।

 

किसानों से की गई अपील में कहा गया है कि गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 06 मार्च निर्धारित है और चना के उपार्जन के लिए 10 मार्च निर्धारित है। इस तिथि तक किसाना अपना पंजीयन अवश्य करा लें। पंजीयन की अंतिम तिथि शासन द्वारा अब नहीं बढ़ाई जाएगी। गेहूं एवं चना उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन हेतु जिले में 71 केन्द्र बनाएं गए हैं। किसान इन केन्द्रों पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। किसान अपने एन्ड्रायड मोबाइल पर एमपी किसान एप के द्वारा भी पंजीयन करा सकते हैं। किसानों को पंजीयन कराने में किसी भी तरह की समस्या आने पर वे कम्प्यूटर ऑपरेटर अजय चौहान से मोबाइल नंबर 9826558295 एवं पीएमसी श्री धीरज झंवर के मोबाइल नंबर 8103686001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!