राजू गायकवाड खेतिया पानसेमल
*पटाखा विक्रेताओं की ली बैठक, थाना प्रभारी ने कहा
हेतु आवश्यक व्यवस्था रखें!**खेतिया पानसेमल से
हरदा विस्फोटक हादसे के बाद नगर निरीक्षक सुनीता मण्डलोई ने शहर के पटाखे विक्रेताओं की आवश्यक बैठक कर उनसे जानकारी ली। पटाखे विक्रेताओं ने बताया कि दीपावली पर विक्रय हेतु लाये अधिकांश पटाखे विक्रय किये जा चुके है,,।
नगर निरीक्षक सुनीता मण्डलोई ने पटाखे विक्रेताओं को कहा कि सुरक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्था रखें,, शहर में कही भी पटाखों का स्टॉक नही रखें,कही भी पटाखों का संग्रह पाया जाता है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।
हरदा में हुए पटाख़े निर्माण की बारूद से हुए विस्फोटक से गम्भीर हादसा हुआ है जिसमे कई जान गई व बहुत से घायल हुए।
खेतिया में दीपावली के समय पर शहर में प्रशासन द्वारा लाइसेंस जारी किए जाते है व शहर में विद्यालय मैदान पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के पटाखों की दुकानें लगाई जाती रही है।










Leave a Reply