उमरिया जिले में टोनही के संदेह में एक वृद्ध की हत्या से हड़कंप,मृतक की पत्नी को टोनही मानकर किया गया था परिजनो पर प्राणघातक हमला,दो और आहत,सभी सात आरोपी गिरफ्तार

उमरिया से साहिल तिवारी

उमरिया जिले में टोनही के संदेह में एक वृद्ध की हत्या से हड़कंप,मृतक की पत्नी को टोनही मानकर किया गया था परिजनो पर प्राणघातक हमला,दो और आहत,सभी सात आरोपी गिरफ्तार ।

उमरिया जिले के अखड़ार गांव में कुछ लोगो ने अंधविश्वास के फेरे में आकर वो कर बैठे जो की जघन्य अपराध है,पूरा वाकया 28 जनवरी को गांव के बड़का टोला में कोल परिवार के बीच जादू टोना के शक में कुल्हाड़ी,फरसा जैसे घातक हथियारों से दिनदहाड़े हमले का है जिसमे मथुरा कोल नामक वृद्ध सहित पत्नी हिरोदिया बाई और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए थे,और आज घटना में आहत वृद्ध 65 वर्षीय मथुरा कोल दम तोड दिया,पूरे विवाद की जड़ आरोपियों के परिवार में एक महिला के बीमारी से जुड़ा हुआ है जिसे परिजन बीमारी मानने की बजाय जादू टोना का असर मान रहे थे और संदेह मृतक की पत्नी पर करके बदले की नीयत से हमला बोल दिया।

28 जनवरी को हुई घटना के बाद चंदिया थाना में एफआईआर हुई और पीड़ित इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हो गए लेकिन आराम नही मिलने पर मृतक बड़े अस्पताल में इलाज कराने की बजाय घर लौट गया और उसकी मौत हो गई,जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस सक्रिय हुई और सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

पूरी घटना से एक बात तो साफ है कि कई ऐसे पिछड़े इलाके है जहां लोग आज भी अंधविश्वास से गहरा नाता रखते है,जरूरत लोगो को जागरूक करने की है जिससे लोग ऐसे रूढ़िवादी सोच से बाहर आ सके। उमरिया से एस जे न्यूज़ के लिए साहिल तिवारी की रिपोर्ट

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!