कृषि मंडी के अधिकारियों ने की गंज स्थित गोदाम की जांच पड़ताल, अनाज भंडारण का बनाया पंचनामा

रवि चौरसिया गंजबासौदा

 

कृषि मंडी के अधिकारियों ने की गंज स्थित गोदाम की जांच पड़ताल, अनाज भंडारण का बनाया पंचनामा*


गंजबासोदा–कृषि उपज मंडी समिति के अधिकारियों का एक दल ग्राम गंज स्थित ऋषभ ट्रेडर्स की गोदाम पर पहुंचा और जांच पड़ताल की ओर गोदाम में अनाज भंडारण का पंचनामा बनाया गया | मंडी अधिकारी शंभू सिंह के नेतृत्व में पहुंचा जांच दल ने मीडिया को बताया कि विगत दिवस जांच के लिए आए थे लेकिन गोदाम बंद मिली थी जब आज अनाज गोदाम खुली तब इसमें अनाज भंडारण की जांच की है श्री शंभू सिंह ने बताया कि ऋषभ ट्रेडर्स पर जो आज जांच हुई है उसमे अनुमानित चना 19 कुंटल, सोयावीन 324 कुंटल , गेहूं 210 कुंटल , मसूर 17.5 कुंटल, उड़दा 27.5 कुंटल , सरसों 7.5 कुंटल,मटर 7.5 कुंटल , मक्का 6 कुंटल , ज्वार 11 कुंटल , धना 1.2 कुंटल जो की कुल करीब 631 कुंटल मात्रा का अनाज गोदाम में मिला है मंडी अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि अब हम इस स्टॉक की जांच ऋषभ ट्रेडर्स की मंडी खरीद से मिलान करेंगे अगर कोई भी गड़बड़ी पाई गई तब मंडी टैक्स का पांच गुना टैक्स व्यापारी से बसूला जायेगा|

उल्लेखनीय है की विगत दो विसस पूर्व नागरिकों को इस अनाज गोदाम में शासकीय चावल रखे होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसकी शिकायत जिले के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, व एसडीएम विजय राय को की गई थी जिसके बाद विगत दिवस चार विभागों का एक दल जांच के लिए गंज स्थित ऋषभ ट्रेडर्स पर पहुंचा था लेकिन व्यापारी गोदाम में ताला डालकर चंपत हो गया था जिसके बाद एसडीएम विजय राय ने नोटिस देने की बात कही थी जब आज गोदाम खुली तब एसडीएम श्री राय के निर्देश पर कृषि मंडी का जांच दल जांच के लिए पहुंचा| प्राप्त जानकारी और सूत्रों की मानें तो विगत रात्रि में व्यापारी ने मौके का लाभ उठाते हुए गोदाम में रखे चावल के भंडारण को गायब कर दिया लेकिन अन्य अनाज को गायब नहीं कर पाया व्यापारी पर आरोप लग रहे थे की वह चावल का अवैध कारोबार करता है क्युकी मंडी ऐक्ट के अनुसार मंडी समिति का कोई भी व्यापार चावल का व्यापार नहीं कर सकता है ना तो चावल खरीद सकता है ना ही चावल बेच सकता हैं क्युकी मंडी की जींस में चावल शामिल ही नहीं है सूत्रों के अनुसार गोदाम में बड़ी मात्रा में खाली बोरी जरूर मिली हैं जो की शासकीय बोरी जैसी दिखाई पड़ती हैं अब इन बोरियों में चावल था या गेहूं यह कह पाना मुश्किल है यह जांच का विषय है| अभी तक की जांच में व्यापारी की गोदाम से मिले अनाज की मंडी जांच कर रही है सूत्रों के अनुसार मंडी की फर्म ऋषभ ट्रेडर्स द्वारा अनाज के भंडारण में बड़ी गड़बड़ी की है जिस पर कृषि उपज मंडी समिति नियमानुसार नोटिस देकर पांच गुना टैक्स वसूलने की तैयारी कर रही है|
*अज्ञात ट्रेक्टर ट्राली पहुंची थाने:–*
जहां एक और कृषि उपज मंडी समिति के अधिकारी गोदाम की जांच कर रहे थे वही गोदाम से कुछ ही दूरी पर एक अज्ञात ट्रेक्टर ट्राली जिसमें बोरियों में अनाज भरा हुआ था वह कोई ईंटों के भट्टों के बीच छोड़ गया जिसके बाद ईंट के भट्टे संचालित करने वाले लोगों ने अज्ञात ट्रेक्टर ट्राली की सूचना डायल 100 को दी जिसके बाद डायल 100 के अधिकारियों ने अज्ञात ट्रेक्टर ट्राली को देहात थाने ले गए| प्राप्त जानकारी व खबर लिखे जाने तक ट्रेक्टर ट्राली देहात थाने पर खड़ा था अब इस ट्रेक्टर ट्राली का अनाज गोदाम के व्यापारी से कोई संबंध है या नही यह कह पाना तो मुश्किल है लेकिन पूरे मामले में बड़े स्तर पर शासन के टैक्स की चोरी जरूर दिखाई पड़ती है|

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!