-डिंडोरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है. शहपुरा ब्लॉक में पदस्थ SDM निशा नापित की मौत हो गई. सीने में दर्द होने के चलते दोपहर 3 बजे उनके पति मनीष शर्मा उन्हें शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद कलेक्टर विकास मिश्रा, एसपी अखिल पटेल सहित अधिकारी अस्पताल पहुंचे. वहीं, मौत की असल वजह पीएम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।*

*सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसडीएम आवास पर निशा नापित के साथ उनके पति मनीष शर्मा थे. दोपहर लगभग 3 बजे अचानक तबीयत खराब हुई, तो उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में भर्ती करवाया गया. डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी इलाज कर रहे थे कि अचानक उनकी मौत हो गई।*










Leave a Reply