*भाजपा जनों ने पंचमुखी मंदिर पहुंच की साफ सफाई*
*अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भाजपा जन कर रहे मठ मंदिरों की साफ सफाई*

गुना। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर देश भर में 14 जनवरी से 22 जनवरी श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा तक भाजपा द्वारा मठ मंदिरों की साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हे। भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की स्वच्छता अभियान के अंर्तगत शुक्रवार को केंट मंडल के तत्वाधान में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुण चतुर्वेदी, नीरज निगम, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, जिला मंत्री शिवपाल परमार, केंट महामंत्री रामकुमार शर्मा, बारेलाल धाकड़, पप्पू खटीक, रामबाबू राठौर, नरेंद्र बड़कुल,

मातादीन जाटव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर मंदिर प्रांगण को धोया और पोछा लगाकर साफ सफाई कर अन्य मंदिरों की साफ सफाई का संकल्प लिया साथ ही 22 जनवरी को घर घर दीपक लगाकर ऐतिहासिक दिवाली मनाने का आग्रह किया। मिडिया प्रभारी विकास जैन ने बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व 14 जनवरी से 22 जनवरी तक नगर के मंदिरों एवं देवालयों की सफाई एवं जीर्णाेधार के लिए स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की हे। इसी दिशा में जिले के सभी मंदिरों, तीर्थ स्थलों तथा उनके आसपास सफाई अभियान के तहत कार्य किये जा रहे हैं।










Leave a Reply