आज पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर एसोसिएशन ग्वालियर के मंडल सेक्रेटरी श्री देवरथ सिंह सिकरवार एवं एसोसिएशन के कार्य कारी अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार नोडिया जी उपाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव ऑडिट विभाग से धर्मेंद्र सिंह परिहार सभी अधिकारियों ने नवीन वर्ष मिलन समारोह प्रोग्राम मैं गुना जिले के सभी पंजाब नेशनल बैंक के स्टाफ से रूबरू संपर्क किया एवं सभी शाखाओं की समस्या को व्यक्तिगत समझा सभी स्टाफ साथियों ने अपने सेक्रेटरी एवं सभी अथितियों का फूल मालाओं से स्वागत किया
इसके बाद ग्वालियर वापिस जाने से पहले सभी बैंक अधिकारियों के साथ सेक्रेटरी श्री सिकरवार जी अपनी टीम के साथ सेवा कार्य करने का संकल्प लिया एवं गुना कैंट स्थित बृद्धाश्रम आनंद धाम पधारे सभी बृद्ध जानो को आज का भोजन अपनी बैंक असोसियेशन के सहयोग से पुण्य लाभ एव स्यंम सभी बैंक अधिकारियों ने अपने हाथों बृद्ध जनों को भोजन परोशकर अपने आप को आज का दिन सौभग्य शाली बनाया साथ मैं बैंक स्टाफ वीरेंद्र सिंह अहिरवार मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक एवं केसव धाकड़ वरिस्ठ प्रबंधक मनोज जाटव वरिस्ठ प्रबंधक एवं बृद्धश्रम संचालक समिति के अधिकारी गण
श्री रामवीर सिंह रघुवंशी जी मीडिया प्रभारी विकाश जैन नखराली महेंद्र सिंह संधू जी मुन्नालाल यादव जी निर्मल वर्मा
सभी लोग ने संस्था में श्री सिकरवार जी एवं उनके साथ आये सभी साथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया










Leave a Reply