मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं, उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है-
युवा मोर्चा ने चलाया स्वच्छता अभियान

गुना। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर 14 जनवरी से चलाए जा रहे भाजपा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा गुना द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हे। इसी के तहत बुधवार को पारदेश्वर महादेव एवं बालाजी मंदिर गल्ला मंडी मंदिर में साफ सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर प्रदेश मंत्री शैलेंद्र रघुवंशी, युवा मोर्चा अध्यक्ष वीरेंद्र धाकड़ , जिला उपाध्यक्ष ध्यानू बना, जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली,. अंकित अग्रवाल, सागर सिंघल, केंट मंडल अध्यक्ष विनोद दीवान,.
मंदिर महाराज पुष्पेंद्र शर्मा शास्त्री रमेश शर्मा, रवि यादव, विनोद रजक. तुलसी यादव जी. सिद्धांत भदोरिया. नितिन कदम एवं सभी युवा मोर्चा साथी उपस्थित रहे। भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व तक देश के तीर्थ स्थानों एवं मंदिरों की साफ-सफाई करने और स्वच्छता का अभियान चलाने की अपील की है
इसी के तहत ही भाजपा जनों द्वारा गुना जिले के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हे और यह स्वच्छता अभियान 22 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं, उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। हम सभी को स्वच्छता को अपने जीवन का अंग बनाना होगा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के अवसर पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक नगर के मंदिरों एवं देवालयों की सफाई एवं जीर्णाेधार के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इसी दिशा में जिले के सभी मंदिरों, तीर्थ स्थलों तथा उनके आसपास सफाई अभियान के तहत कार्य किये जा रहे हैं। हमारा प्रयास होना चाहिए कि यह कार्यक्रम हमारी दिनचर्या का हिस्सा बने।










Leave a Reply