*पुलिस द्वारा विशेष कैंप लगाकर किया जा रहा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण*

पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले के थानों पर आगंतुक पीडित व फरियादियों के साथ शालीनता का व्यवहार रखने एवं उनकी शिकायत पर वैधानिक कार्यवाही किए जाने के साथ ही सीएम हेल्पलाइन की पूर्व लंबित शिकायतों का थानों पर विशेष कैंप लगाकर शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं । निर्देशानुसार सीएसपी/एसडीओपी द्वारा थाना प्रभारियों की उपस्थिति में थानों पर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण हेतु जनसुनवाई कैंप लगाकर आवेदक व अनावेदकों को समक्ष में सुनकर उनकी शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराया जा रहा है ।
वही अयोध्या में प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में जिले के समस्त थाना/चौकी/कार्यालों पर पुलिस द्वारा मिशन मोड पर किया जा रहा साफ-सफाई का कार्य
22 जनवरी को अयोध्या में प्रस्तावति भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शासन व वरिष्ठ कार्यालयों के निर्देशों के तहत गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में पुलिस विभाग के सभी कार्यालयों व थाना/चौकी भवनों, थाना/कार्यालय परिसर व परिसर में स्थित मंदिरों आदि में दिनांक 16 जनवरी से दिनांक 21 जनवरी 2024 तक विशेष सफाई अभियान चला कर भवन, परिसर, मंदिर आदि को साफ व स्वच्छ किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।
निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में गुना पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी/कार्यालयों में मिशन मोड पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है । इस दौरान थाना/कार्यालय/परिसर आदि में साफ सफाई के साथ-साथ मालखाना, रिकार्ड, फर्नीचर आदि के व्यवस्थीकरण का कार्य भी किया जा रहा है । इस क्रम में जिले के फतेहगढ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृपाल सिंह परिहार एवं उनकी टीम द्वारा फतेहगढ थाना भवन, थाना परिसर, परिसर स्थित मंदिर आदि की एक अभियान के रुप में साफ-सफाई की गई । इस दौरान उनके थाने के मालखाना, रिकार्ड रुम, फर्नीचर आदि को भी व्यवस्थित व सुसज्जित ढंग से रखवाया गया है ।










Leave a Reply