उमरिया गांव के कल्याण हेतू दंडवत यात्रा व सीताराम कीर्तन

संजय तिवारी उमरिया

उमरिया गांव के कल्याण हेतू दंडवत यात्रा व सीताराम कीर्तन

अखड़ार – धार्मिक व सामाजिक कार्यों से जुड़ी संस्था श्री बजरंग धाम सेवा समिति अखड़ार के अध्यक्ष व जिले के वरिष्ठ पत्रकार बिजेंद्र तिवारी ने मकर संक्रांति के मौके पर 15 जनवरी को ग्राम अखड़ार में एक किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर ग्राम के कल्याण की कामना की है,दंडवत यात्रा के पूर्व समिति के सदस्यों के द्वारा ग्राम के सभी देवालयों में पहुंचकर पूजापाठ किया गया तत्पश्चात ब्राम्हण मोहल्ला स्थित रामजानकी मंदिर में सभी लोग एकत्रित हुए,जहां पहले पूरे विधि विधान से पूजा अर्चन के साथ वेद मंत्रों का पाठ किया गया और श्री सीताराम की जय के जयघोष के साथ दंडवत यात्रा शुरू की गई ,समिति के अध्यक्ष के साथ दंडवत यात्रा में समिति की तीन मातृ शक्तियां भी शामिल हो गई, बाजे गाजे के साथ दंडवत यात्रा में शामिल जनसमूह सीताराम सीताराम का कीर्तन करते हुए चल रहा था जिसका जगह जगह भव्य स्वागत किया गया,तकरीबन दो घंटे की दंडवत यात्रा दोपहर 1 बजे संकटमोचन मंदिर हनुमान धाम पहुंची जहां आरती पूजन पश्चात प्रसाद वितरण कर यात्रा का समापन किया गया,बजरंग धाम सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यो के साथ यात्रा में गांव के प्रबुद्ध जन,ग्राम पंचायत सरपंच सुमित्रा चम्मू कोल,जनपद सदस्य नीलम नारायण सिंह,भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष शेषप्रताप सिंह,भूतपूर्व सरपंच सतेंद्र प्रताप सिंह के साथ ही बड़ी तादात में गांव के पुरुष महिलाओं की हिस्सेदारी से आयोजन का माहौल पूरा भक्तिमय दिखा ।. उमरिया से साहिल तिवारी की रिपोर्ट

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!