ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन बरेली
बरेली सीट के भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह शिवाजी पटेल ने अपने समर्थकों सहित किया गांव गांव सघन जनसंपर्क, मांगें मप्र के भविष्य के लिए भाजपा को वोट
रायसेन।दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों ने अब पूरी ताकत झोंकना शुरू कर दिया है।चुनाव प्रचार की कमान में उनके परिजनों धर्मपत्नियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है।जहां एक तरफ भाजपा प्रत्याशी पटेल की धर्मपत्नी सुजाता पटेल ने महिलाओं के साथ बरेली नगर और गांव गांव जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी पटेल के पक्ष में भाजपा को वोट मांग रही हैं।सुजाता पटेल ने महिलाओं सहित बैगनियाँ, नयागांव खुर्द, बम्होरी बलिराम, में घर घर जनसंपर्क कर भाजपा की योजनाओं के पंपलेट बांटकर भाजपा के पक्ष में वोट देने का मतदाताओं से आग्रह किया।प्रचार की कमान नरेंद्र सिंह पटेल के युवा पुत्र अभिज्ञान पटेल रोहित चौधरी सहित युवाओं ने भी गांव गांव जनसंपर्क कर भाजपा को जिताने की अपील लगातार की जा रही है।इसके अलावा बरेली सीट के कांग्रेस पटेल व विधायक देवेंद्र सिंह पटेल की धर्मपत्नी सहित उनके बेटे नरेंद्र पटेल बाबूजी युवाओं की टोलियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई है।बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह शिवाजी पटेल ने समर्थकों के साथ खण्डराज, चौरास बौरास, अलीगंज मांगरोल कोटपार गणेश, गडरवास, भारकच्छ आदि गांवों का जनसंपर्क किया।यहां आयोजित नुक्कड़ सभाओं में भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह पटेल ने ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह विधानसभा चुनाव मप्र के भविष्य और केंद्र की मोदी सरकार का भविष्य तय करेगा।इसीलिए भाजपा के पक्ष में मतदान जरूर करें।उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने तो हमेशा ही दूसरों के हक अधिकार छीनने का काम किया है।इनके दोहरे चरित्र और चाल चेहरे भी जगजाहिर है।इनके लुभावने वचन पत्र पर ना जाएं फिर से हक छीनने वाले हैं।किसानों के लाखों के कर्ज माफ करने की बजाय उन्हें बेवजह डिफाल्टर बना दिया।नारी सम्मान की बड़ी बड़ी बातें करने वाले कांग्रेस नेता के मुंह पर ताला लगा हुआ है क्या इंडिया गठबंधन में शामिल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं से अपमानजनक बातें करते हैं तुम्हें शर्म नहीं आती।
Leave a Reply