सोना-चांदी से लेकर मिठाइयों तक की खरीदी: पूछो तो लोग कह रहे-पांच दिन इंतजार करिए,प्रकाश पर्व दिवाली के त्योहार में व्यस्त मतदाता, फिर मतदान करने का बनाएगा मन

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

सोना-चांदी से लेकर मिठाइयों तक की खरीदी: पूछो तो लोग कह रहे-पांच दिन इंतजार करिए,प्रकाश पर्व
दिवाली के त्योहार में व्यस्त मतदाता, फिर मतदान करने का बनाएगा मन
मतदाता नहीं बताना चाहता, वह किसका समर्थक,बधाई के साथ कार्यकर्ता मांगेंगे वोट


रायसेन।विधानसभा चुनाव मिशन 2023 का प्रचार-प्रसार अंतिम चरण पर पहुंचने लगा है। दोनों प्रमुख दलों उम्मीदवार और समर्थक जोश-खरोश दिखा रहे हैं, तो मतदाता हमेशा की तरह खामोश हैं। उनकी प्राथमिकता पांच दिवसीय दिवसीय दिवाली का त्योहार है। सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम से लेकर मिठाइयों की खरीदी में व्यस्त है। आम आदमी से पूछो तो वह यही कहेगा कि पांच दिन का इंतजार करिए। फिर 17 नवंबर को होने जा रहे मतदान के बारे में सोचते हैं।
रायसेन जिले के चारों विधानसभाओं में लाखों मतदाता हैं। इन्हें साधने प्रत्याशी और समर्थक गली-मोहल्लों में ढोल-नगाड़ों के साथ अपील करने पहुंच रहे हैं। चुनावी प्रचार जैसा पहले होता था। इस बार तस्वीर बिल्कुल बदली नजर आ रही है। पहले तो गली मोहल्लों में घरों में लगे झंडे और बैनरों से समझ लिया जाता था कि कौन सा घर किस प्रत्याशी और पार्टी के समर्थन में है। इस बार मकानों तो छोड़ो, गली-मोहल्लों में झंडे-बैनर दिखाई नहीं दे रहे हैं। मतदाताओं का मन टटोलों तो वे कहते हैं कि अभी हमें त्योहार मना लेने दो, फिर वोट के बारे में बाद निर्णय करेंगे।
घरों में लगाए झंडों के तोरण द्वार….
चुनाव आयोग की सख्ती की वजह से ऐसा हुआ है। मतदाता भी अब खुद किसी पार्टी के समर्थन का प्रदर्शन नहीं करना चाहते। इस बार ऐसा लगा ही नहीं कि चुनाव हो रहा है, जहां कार्यकर्ताओं के घर हैं, वहां झंडे और तोरण लगे ब दिख रहे हैं। मतदाताओं की खामोशी और लहर किस ओर है, इसको पढ़ नहीं पाने के कारण प्रत्याशियों का दिल धड़क रहा है। राजनीतिक दलों के आला पदाधिकारी नेता भी पूर्वानुमान नहीं लगा पा रहे है।
दिवाली पर एक दूसरे से मिलन की परंपरा…..
दिवाली के त्योहार में एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाइयां देने का चलन है। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता जब भी आम घरों में पहुंचेंगे तो पहले त्योहार की बधाई देंगे। फिर वोट देने की अपील करेंगे। दीपोत्सव के दूसरे दिन से यह सिलसिला 15 नवम्बर को शाम छह बजे तक चलेगा।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!