दलबदल का खेल लगातार है जारी…. 50 प्रतिशत कमीशनखोरी करती है शिवराज सरकार:देवेंद्र सिंह पटेल

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

 

लोकेशन बरेली

दलबदल का खेल लगातार है जारी….

50 प्रतिशत कमीशनखोरी करती है शिवराज सरकार:देवेंद्र सिंह पटेल

 

रायसेन।जैसे जैसे 17 नवंबर मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है चुनाव प्रचार में ताकत झोंक गर्माहट लाने बरेली उदयपुरा सीट के भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह शिवाजी पटेल और कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र सिंह पटेल गडरवास सहित उनके समर्थकों द्वारा शहरी व ग्रामीण अंचलों में चुनाव प्रचार और सघन जन संपर्क में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।साथ ही दलबदल का खेल दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों से लगातार जारी है।कस्बा देवरी चुनाव प्रचार घर दुकानों पर दस्तक देकर कांग्रेस प्रत्याशी पटेल ने तूफानी जनसंपर्क कर कांग्रेस के लिए वोट देने की अपील की।इस दौरान देवरी कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी महेंद्र सोनी, गोंविन्द बरसैया ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह पटेल द्वारा फूलमालाओं से उनका स्वागत करते हुए कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।इस अवसर पर नरेंद्र सिंह पटेल बाबूजी, सरपंच प्रदीप सिंह ठाकुर बांस पिपरिया मौजूद रहे।यहां आयोजित नुक्कड़ सभा में कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र सिंह पटेल गडरवास बोले शिवराज सरकार की नींव 50 प्रतिशत कमीशनखोरी पर टिकी हुई है यह बात तो जगजाहिर है। कोरोनकाल में स्कूलों में मिड डे मील के सूखा राशन में जो लूटमार हुई सरकार ने उस मामले की जांच कराना मुनासिब नहीं समझा।बरेली उदयपुरा क्षेत्र के विकास लघु उधोगों की स्थापना कर बेरोजगारों को रोजगार दिलाने कृषि आधारितप्रोसेसिंग यूनिटों की स्थापना कर किसानों और उनके बच्चों को रोजगार दिलाने सहित बरेली को जिला बनाने की लड़ाई मैं खुद लडूंगा।क्योंकि यहां हरेक क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं।उन्होंने हिंदुस्तान के किसान पहली बार जीएसटी टैक्स जमा कर रहे हैं।अन्नदाताओं से ट्रैक्टर पर 12 फीसदी,18 प्रतिशत कीटनाशकों,5 फीसदी फर्टिलाइजर पर सरकारें टैक्स वसूल रही हैं।इसीलिए जबरिया वसूले जा रहे गब्बर सिंह टैक्स से मुक्ति के लिए किसान युवा महिलाएं एक बार फिर से कांग्रेस को वोट देकर कमलनाथ सरकार चुनें।आपकी सभी समस्याओं से मैं गारंटी दिलाता हूं मुक्ति दिलाऊंगा।

विधायक पटेल ने बनाईं गरमागरम जलेबियाँ, कार्यकर्ताओं ने खाईं

चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों के अच्छे कार्य चर्चाओं के विषय बन जाते हैं।दोनों प्रमुख दलों के स्टार प्रचारकों से लेकर प्रत्याशी बड़े नेता लोगों के लिए काम में मददगार साबित होते नजर आते हैं।कस्बा देवरी पहुंचे बरेली सीट के कांग्रेस प्रत्याशी पटेल से एक नाश्ते की दुकान पर रहा नहीं गया तो उस्ताद से कपड़े में भरी मेंदा लेकर कड़ाई में जलेबी बनाने लगे।इन गरमागरम जलेबियाँ कांग्रेसियों ने बड़े स्वाद से खाईं।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!