नेपानगर विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण बोले”बिजली नहीं तो वोट नही”कहा मीठाराम फालिया में बिजली नहीं हुई तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार।

नेपानगर विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण बोले”बिजली नहीं तो वोट नही”कहा मीठाराम फालिया में बिजली नहीं हुई तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार।

शेख़ आसिफ़ ब्यूरो SJ NEWS MP

नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोईफोड़ियां के ग्राम लालबर्डी के मीठाराम फालिया में ग्रामीण एकजुट होकर शासन प्रशासन को दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, एक तरफ भाजपा सरकार अपने विकास कार्य गांव गांव जाकर गिना रही हैं वही दुसरी तरफ ग्राम मीठाराम फालिया के ग्रामीण पिछले 5 वर्ष से बिजली की समस्या को लेकर जूझ हो रहे हैं बिजली की समस्या से निजात पाने के लिए विधायक जनप्रतिनिधि शासन प्रशासन से भी गुहार लगाई

नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोईफोड़ियां के ग्राम लालबर्डी के मीठाराम फालिया में आज तक समस्या दूर नहीं हुई दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज चौहान मामा द्वारा भी हर फालियां में बिजली की व्यवस्था होनी चाहिए यह बात मध्य प्रदेश स्तर पर कही जा रही है लेकिन ग्राम मीठाराम फालिया के ग्रामीणों ने पिछले 5 वर्षों से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीण कई बार अपनी पीड़ा अधिकारियों एवं अफसर को एवं संबंधित अधिकारियों को मौखिक और लिखित रूप से बताई गई, लेकिन अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ है जिसको लेकर ग्रामीणों ने आने वाले चुनाव का बहिष्कार करने के चेतावनी दी ,चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे ही ग्रामीण एकजुट होकर चुनाव संबंधित वोट नहीं डालने की बात कही है “बिजली नहीं तो वोट नहीं” हमारी परेशानी दूर करो यह नारेबाजी भी लगाए गए बिजली के संबंध में पिछले महीने नेपानगर के विधायक सुमित्रा देवी कासडेकर ने भी बिजली उपलब्ध करवाने के लिए लेटर दिया था इसके बावजूद भी अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला विधायक के लेटर का भी बिजली विभाग में कोई फर्क नहीं पड़ा बिजली की व्यवस्था नहीं हुई कनिष्ठ अभियंता कार्यालय डोईफोड़िया में भी आवेदन दिया जिले के अधिकारी एवं अफसर से लेटर संबंधित चर्चा की गई तो अभी प्रस्ताव पास नही हुआ हैं जैसे ही पास होगा वैसे ही बिजली की व्यवस्था की जाएगी बस यही आश्वासन पर आश्वासन ही मिलते आ रहा है ग्रामीणों ने आक्रोषित होकर कहा कि जब तक बिजली की व्यवस्था नहीं होंगी ज़िन्दगी हम सब ग्रामीण मिलकर चुनाव का बहिष्कार करेंगे और वोट नहीं डालेंगे इस प्रकार से भाजपा सरकार पर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश पिछले 5 वर्ष से ग्रामीण रह रहे हैं अंधेरे में कहीं अधिकारी एवं नेता इस और ध्यान नहीं दे रहे है और वोट मांगने के लिए प्रचार प्रसार धुआंधार करते हैं लेकिन समस्या जैसे की वैसी हैं सभी अपने स्वार्थ के लिए लगे हुए हैं लेकिन ग्रामीणों की बिजली की समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है

बाईट: बबलू डुडवे, ग्राम सेवक।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!