शेरा भैय्या ने पटवारी संघ को किया आश्वास्त,कहां शिवराज सरकार आपकी मांगों को अगर पूरा नहीं करती तो करेंगी कांग्रेस सरकार

शेरा भैय्या ने पटवारी संघ को किया आश्वास्त,कहां शिवराज सरकार आपकी मांगों को अगर पूरा नहीं करती तो करेंगी कांग्रेस सरकार

शेख़ आसिफ़ ब्यूरो SJ NEWS MP

आज बुरहानपुर के सेवाभावी विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैय्या से मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने उनके निवास पर जाकर मुलाकात की और अपनी विभिन्न मांगो से अवगत कराते हुए पत्र सौंपा I पटवारी संघ ने शेरा भैया से समर्थन की बात राखी , जिसे शेरा भैय्या ने तुरंत नैतिक समर्थन देते हुए कहा कि शिवराज सरकार से मेरी मांग है कि पटवारियों की सभी जायज मांगो को तत्काल प्रभाव से पूरा किया जाए I
इसके बाद शेरा भैय्या ने पटवारी संघ को आश्वासन दिया है कि अगर शिवराज सरकार आपकी मांगों को पूरा नही करती तो आने वाली कमलनाथ जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार आपकी सभी जायज मांगों को पूरा करेगी , साथ ही शेरा भैय्या ने सभी पटवारियों को विश्वास दिलाया है की इनकी सभी मांगों को माननीय कमलनाथ जी तक पहुंचा दिया जाएगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!