नीरज दांगी SJ न्यूज एमपी अशोकनगर
मध्य प्रदेश के अशोकनगर के नई सराय में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी ने अपनी 19 साल की प्रेमिका को रात को 1 बजे मंदिर में बुलाया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी, हत्या के बाद आरोपी ने लड़की के पिता को फोन कर लड़की के मरने की बात कही, इसके बाद खुद को गोली मार ली और लड़की के पिता से बताया कि मैंने खुद को भी गोली मार ली है. पूरी घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वारदात से एक दिन पहले भी प्रेमी ने प्रेमिका के घर के बाहर मोहल्ले में हवाई फायर कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी.परिवार रातभर करता रहा बेटी की तलाशलड़की के पिता भास्कर सिंह रघुवंशी ने बताया कि लड़का नीतू रघुवंशी और विकास रघुवंशी ने मेरी लड़की की हत्या की है, घटना की रात लड़की अपनी मां और दादी के साथ सो रही थी, कुछ देर बाद जब लड़की की मां की आंख खुली तो लड़की कमरे में नहीं थी. पूरे परिवार ने लड़की को ढूंढा लेकिन लड़की नहीं मिली. तभी अचानक भास्कर रघुवंशी के फोन पर एक कॉल आता है, वह कॉल नीतू रघुवंशी का था. फोन उठाते ही लड़का बोला कि मैंने तुम्हारी लड़की को मार दिया जिसकी लाश माता मंदिर पर पड़ी हुई है. लड़की के पिता ने पूरी मामले की जानकारी पुलिस को दी.
Leave a Reply