म्याना भाजपा मंडल की बैठक हुई संपन्न,कई बिंदुओं पर की चर्चा
आज म्याना में भारतीय जनता पार्टी म्याना की बैठक संपन्न हुई, बैठक में 16 दिसंबर 2025 को भोपाल–ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस के म्याना स्टॉपेज के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय मंत्री एवं सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन को लेकर होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारियों हेतु कार्यकर्ताओं से विस्तार से संवाद किया।ये बैठक म्याना के दुर्गा गार्डन में आयोजित हुई ,सर्व प्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा बैठक का शुभारंभ भारत माता,श्याम प्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर तिलक लगाकर मालार्पण किया गया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि हरि सिंह यादव, जिले के महामंत्री संतोष धाकड़, जिले के उपाध्यक्ष एवं म्याना मंडल प्रभारी शिवपाल परमार, जिले के उपाध्यक्ष महेंद्र किरार रहे , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं द्वारा ग्वालियर भोपाल इन्टर सिटी एक्सप्रेस के स्टॉपेज कार्यक्रम को लेकर अपनी रूपरेखा , कार्यक्रम के सफलतम प्रयास के बारे में बताया साथ ही म्याना मंडल अध्यक्ष शुभम रघुवंशी ने कहा कि ये स्टॉपेज म्याना क्षेत्र की जनता के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है यह स्टॉपेज म्याना क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है इससे ग्वालियर या भोपाल जाने वाले यात्रियों,बीमार व्यक्तियों को जल्दी एवं समय पर पहुंचने में आसानी होगी ,हम आपको बताना चाहेंगे कि लम्बे समय से म्याना की जनता ग्वालियर भोपाल इन्टर सिटी एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग कर रही थी जो 16 दिसंबर को पूरी होने जा रही है साथ ही कई आगामी कार्ययोजनों पर भी चर्चा हुई, नई मंडल कार्यकारिणी के सदस्यों से भी चर्चा की गई इस। अवसर पर म्याना भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे
Leave a Reply