निरीक्षण के दौरान कलेक्टर किशोर कन्याल ने मानवीयता का परिचय दिया
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण का परिचय दिया। मौके पर मिले एक वृद्ध दंपत्ति ने जब अपनी आवश्यकता बताते हुए कहा— “साहब, ट्राइसाइकिल मोटर वाली हो तो बेहतर…” —तो कलेक्टर न सिर्फ मुस्कुराए, बल्कि पूरे ध्यान और संवेदना के साथ उनकी बात भी सुनी।
वृद्ध दंपत्ति की स्थिति को समझते हुए कलेक्टर कन्याल ने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दंपत्ति की जरूरतों का शीघ्र निराकरण किया जाए और उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले।
इस छोटे से लेकिन भावनात्मक संवाद ने यह स्पष्ट कर दिया कि प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ मानवीय संवेदना भी सुशासन का अहम हिस्सा है। कलेक्टर का यह व्यवहार मौके पर मौजूद लोगों के लिए प्रेरणास्पद रहा और प्रशासन के प्रति विश्वास को और मजबूत करता नजर आया।
Leave a Reply