नानाखेड़ी क्षेत्र में लूट के मामले में केंट थाना पुलिस की तत्पर कार्यवाही ,मात्र 24 घंटे के भीतर ही प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के साथ ही दो विधि विवादित किशोर पुलिस अभिरक्षा में आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल जप्‍त

पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के संवेदनशील एवं सशक्त नेतृत्व में गुना पुलिस की अपराधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही

 नानाखेड़ी क्षेत्र में लूट के मामले में केंट थाना पुलिस की तत्पर कार्यवाही ,मात्र 24 घंटे के भीतर ही प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के साथ ही दो विधि विवादित किशोर पुलिस अभिरक्षा में आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल जप्‍त

             गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के कुशल दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों में सख्त, सतत एवं प्रभावी कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मागदर्शन एवं सीएसपी गुना श्रीमति प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव और उनकी टीम द्वारा नानाखेड़ी क्षेत्र में घटित लूट के मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर ही एक आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के साथ ही दो विधि विववादित किशोरों को अभिरक्षा में लेने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई है ।

               दिनांक 12 दिसंबर 2025 की शाम नानाखेड़ी क्षेत्र में फरियादी राकेश पुत्र मेहरवान सिंह रघुवंशी उम्र 25 साल निवासी ग्राम जमरा थाना म्याना के साथ तीन मोटर सायकिलों से आए 06 युवकों के द्वारा मारपीट कर लूट की घटना गई थी, इस घटना पर से तीन नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध केंट थाने में अप.क्र. 1091/25 धारा 309(6) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई ।

            पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के द्वारा लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए गए । निर्देशों के परिपालन में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव अपनी टीम के साथ प्रकरण के आरोपियों की तलाश में सक्रियता से जुट गए और इस हेतु अपना मुखिबर तंत्र सक्रिय किया साथ ही तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की गई । आरोपियों की तलाश में पुलिस की सतर्कता, तत्परता, सतत सूचना संकलन एवं गहन तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मात्र 24 घंटे के भीतर ही गत दिनांक 13 दिसंबर 2025 को आरोपी अनस पुत्र आजाद खां उम्र 18 साल निवासी नदी मौहल्ला केंट गुना को गिरफ्तार किए जाने के साथ ही दो विधि विवादित किशोरों को अभिरक्षा में ले लिया गया एवं आरोपी से घटना में प्रयुक्त हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल भी जप्त की गई तथा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से आरोपी अनस खांन को जेल एवं दोंनो किशोरों को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है ।

            केंट थाना पुलिस की इस तत्पर और प्रभावी कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बुन्देल सिंह सुनेरिया, उपनिरीक्षक राहुल शर्मा, प्रधान आरक्षक अमित तिवारी, आरक्षक धर्मेन्‍द्र रघुवंशी, आरक्षक शुभम रघुवंशी, आरक्षक महेन्द्र वर्मा, आरक्षक माखन चौधरी एवं आरक्षक सूर्यभान जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!