जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया म्याना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
म्याना में आज जिला कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी द्वारा म्याना रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण किया गया साथ ही 16 दिसंबर ग्वालियर भोपाल रेलवे स्टॉपेज के कार्यक्रम की रूप रेखा सभी कर्मचारियों,अधिकारियों एवं क्षेत्रवासियों के समक्ष रखी गई, हम आपको बताना चाहेंगे कि म्याना में ग्वालियर भोपाल इन्टर सिटी एक्सप्रेस के स्टॉपेज की बहुत दिनों से मांग चल रही थी जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जनता को सौगाद देते हुए ग्वालियर भोपाल इन्टर सिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज करवाया, जिसको लेकर जनता में खुशी का माहौल है ,16 दिसंबर को शाम 8 बजे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं गुना शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्रेन का स्टॉपेज करेंगे एवं उसे अगले स्टेशन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे,जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा सभी अधिकारी,कर्मचारियों एवं ग्रामीण जनों के समक्ष रखा ,साथ ही कार्यक्रम व्यवस्थित संपन्न करवाने की भी अपील की ,ग्रामीण जनों ने जिला कलेक्टर से म्याना में उत्पन्न बिजली समस्या को लेकर अवगत करवाया जिसको लेकर तुरंत विद्युत विभाग से बात की तथा समस्या को तुरंत दूर करने का कहा गया ,इस अवसर पर म्याना रेल्वे अधिकारी कर्मचारियों, प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी,भाजपा का जिला मंडल पदाधिकारी,ग्रामीण जन ,पत्रकार मौजूद रहे
Leave a Reply