समाचार पत्र वितरकों को संदेश दूत कहना चाहिए: प्रेमनारायण राठौर

मोहन शर्मा म्याना गुना

समाचार पत्र वितरकों को संदेश दूत कहना चाहिए: प्रेमनारायण राठौर

हॉकर्स जैकेट वितरण कार्यक्रम में प्रख्यात समाजसेवी के उद्गार

गुना। समाचार पत्र वितरकों को हॉकर्स नहीं बोला जाना चाहिए, ये शब्द एक अच्छा संबोधन नहीं है। बल्कि उन्हें संदेश दूत बुलाना चाहिए। एक बात आैर सभी संदेश दूतों से कहना चाहूंगा कि आप अपने काम में ईमानदारी बरतें और अच्छे समाज के निर्माण में सहयोगी बनें। ये बात प्रख्यात समाजसेवी प्रेमनारायण राठौर (भजन सेठ) ने कही। वे रविवार को पत्रकार भवन में आयोजित समाचार पत्र वितरकों के जैकेट वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार, वरिष्ठ पत्रकार महावीर सिंह तोमर, प्रेस क्लब अध्यक्ष आनंद सिंह लोढा सहित राठौर समाज के वरिष्ठजन मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक राठौर ने की। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसमें अितथियों द्वारा माता पितांबरा एवं बाबा खाटूश्याम के िचत्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात अितथियों का औपचारिक स्वागत श्याम पट्टिका पहनाकर किया गया।

हॉकर्स की समस्या, अब मेरी समस्या: लोढा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब गुना के अध्यक्ष आनंद सिंह लोढा ने कहा कि हॉकर्स को सुबह के समय अखबार डालने के दौरान तमाम प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कभी उनके ऊपर कुत्ते भौंकते हैं तो कभी उन्हें चोरी के आरोपों का भी सामना करना पड़ता है। जबकि सच्चाई ये है कि हमारे हॉकर्स ईमानदारी से अपना काम करते हैं। लोढा ने यह भी कहा कि प्रेस क्लब अध्यक्ष होने के नाते उनकी जिम्मेदारी केवल पत्रकारों की नहीं है, बल्िक वे अब हाॅकर्स की समस्याओं के लिए भी सदैव साथ खड़े रहेंगे।

पत्रकार भवन एक सपने जैसा: तोमर

हॉकर्स जैकेट वितरण कार्यक्रम को संबाेधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार महावीर सिंह तोमर ने पत्रकार भवन की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पत्रकार भवन को गुना जिले के लिए एक सपने जैसा बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकार भवन बनना किसी भी जिले के लिए नामुमकिन जैसा है, लेकिन प्रेस क्लब के अध्यक्ष आंनद सिंह लोढा ने इस सपने को साकार कर दिखाया है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!