शॉर्ट सर्किट से लगी आग से जली लाखों रुपए की सामग्री

रमाकांत वासुदेवराव मोरे बुरहानपुर

शॉर्ट सर्किट से लगी आग से जली लाखों रुपए की सामग्री

बुरहानपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र के ग्राम बोरसर में शनिवार शाम 7 बजकर 40 मिनीट पर एक इलेक्ट्रीक दुकान को अंदर से शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग लगी थी । जिसमें दुकान मालिक दिनेश वसंता महाजन के इलेक्ट्रीक दुकान के अंदर किसान उपयोगी रखी हुई लाखों रुपए की सामग्री को लगी हुई आग ने भयानक रूप लेकर दुकान के अंदर की सभी सामग्री एवं दुकान की सुरक्षा हेतु चारो साइड की तीन पत्रे जलकर खाक हो चुकी थी लेट लतीफ से पहुंची फायर फाइटर पहुंचने से पहले सभी इलेक्ट्रिक सामान पीवीसी पाइप , केबल मोटर पंप के पाइप , ट्युबवेल के पाइप , मोटर वाइंडिंग की सामग्री एवं दुकान में रखी हुई अन्य इलेक्ट्रिक की सामग्री जलकर खाक हो चुकी थी । जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि देवानंद पाटिल एवं ग्राम के उप सरपंच विनोद शिंदे ने बताया की आग लगने लगने के कुछ मिनट पहले हमारे ग्राम में श्री स्वामी समर्थ महाराज की रथ यात्रा में चरण पादुका ग्राम की गली गली से घुम रही थी जो आज मुझे श्री स्वामी समर्थ महाराज जी के चमत्कार के रूप में दिखाई दिया की केवल एक ही दुकान जल रही है । दुकान से लगे अन्य मकान या बिजली विभाग की बिजली प्रदान करने वाली डीपी भी लगी थी । बिजली डीपी को क्षती नहीं पहुंची है । एवं किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई । ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना है की आज शनिवार शाम में हमारे गांव पर श्री स्वामी जी का आशीर्वाद दिखाई दिया ।जनपद सदस्य प्रतिनिधी देवानंद पाटील ने बताया की रविवार सुबह राजस्व विभाग के पटवारी ने मौके पर पहुंचकर करीबन 25 लाख का नुकसान मौका पंचनामा बनाया है । ग्रामीणों का यह भीकहना है की क्या पिडीत दुकान मालिक दिनेश वसंता महाजन को दुकान जलने की सहायता राशी तत्काल जारी किया जाएगा ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!