मल्फा से मलगांव सड़क का होगा निर्माण, विधायक बर्डे ने की घोषणा, वितरित की 56 साइकिल

खेतिया पानसेमल से राजु गायकवाड़ की रिपोर्ट

मल्फा से मलगांव सड़क का होगा निर्माण, विधायक बर्डे ने की घोषणा, वितरित की 56 साइकिल

*खेतिया पानसेमल से****?

 विद्यार्थियों को अपना भविष्य बनाने के लिए मेहनत में कोई भी कमी नहीं रखनी चाहिए।शिक्षा हमारे जीवन की मूल पूंजी है सरकार विद्यार्थियों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है जहां निशुल्क पुस्तक के उपलब्ध हैं वहीं विद्यार्थियों को आने-जाने में सहायता हो इस दृष्टि से साइकिलों का वितरण किया जा रहा है।बेटियां हमारे प्रदेश का गौरव है, प्रतिभाओं की हमारे प्रदेश में कोई कमी नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के उत्थान हेतु अनेक योजनाएं संचालित है उक्त बात विधायक श्याम बर्डे ने खेतिया के निकट ग्राम मल्फा के विद्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान कही उन्होंने बताया कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप व स्कूटी भी शासन प्रदान कर रहा है, विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए कोई कमी सरकार नहीं रखने वाली है।मे स्वयं शिक्षक रहा हु शिक्षा का महत्व अच्छे से समझता हु,,

 ग्राम मल्फा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 56 छात्र-छात्राओं को विधायक ने साइकिल वितरित की कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा परंपरागत सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर विद्यालय परिवार की ओर से विधायक का स्वागत किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने अपनी बात रखते हुए विद्यालय से होकर जाने वाली सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा जिस पर विधायक ने घोषणा करते हुए बारिश से पूर्व का निर्माण करने की बात कही है।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्याम बर्डे के साथ मंडल भाजपा अध्यक्ष रामचंद्र सोनीस,चंद्रकांत महाजन,जनपद सदस्य प्रतिनिधि पंडित माली,नंदू जैन,मदन जैन,विनोद बाबा, स्थानीय सरपंचप्रतिनिधि गंगाराम खेड़कर साहेबराव पाटिल,रोहित बोरसे,विकास निकुंम क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों के साथ विद्यालय परिवार व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बोरसे ने किया वहीं आभार प्रभारी प्राचार्य भोंसले ने व्यक्त किय

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!