ग्राहकों से रुपए इकट्ठा कर बैंक मैनेजर था फरार,खाते में नहीं जमा की थी राशि।धोखाधड़ी के आरोपी को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,
धोखाधड़ी के आरोपी बैंक मैनेजर गिरफ्तारःग्राहकों से 1 लाख 68 हजार रुपए इकट्ठा किए, नहीं किए थे खाते में जमा।
,खंडवा में फिनो फाइनेंस बैंक के ब्रांच मैनेजर मनोहर सिंह पिता मांगीलाल मालवीय को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मनोहर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने ग्राहकों से 1 लाख 68 हजार रुपए की रकम इकट्ठा की, लेकिन इसे बैंक में जमा नहीं किया और धोखाधड़ी कर फरार हो गए थे।रामनगर चौकी प्रभारी नंदराम वासुरे ने बताया कि, एसपी मनोज कुमार राय ने गंभीर अपराधों के अपराधियों की गिरफ्तारी व अपराधों के निराकरण के निर्देश दिए गए थे। रामनगर चौकी पुलिस ने 2022 से फरार आरोपी मनोहर सिंह को गिरफ्तार कर आज शनिवार को न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।फिनो फाइनेंस बैंक भंडारिया रोड खंडवा में खुली थी, जो छोटे-छोटे व्यवसायियों को लोन देकर ब्याज सहित किस्त में रकम वापस लेने का काम करती थी। मनोहर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने ग्राहकों से ली गई रकम 1.68 लाख रुपए बैंक में जमा नहीं की और धोखाधड़ी कर फरार हो गए थे।इस संबंध में थाना कोतवाली खंडवा में अपराध क्रमांक 73/2022 धारा 420, 409 आईपीसी का अपराध कायम किया गया था।
Leave a Reply